Blog

राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद की कार्यकारणी की बैठक

राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद की कार्यकारणी की बैठक

नजदीक खेतावास रोड स्थित श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में पहली बैठक संपन्न हुई| बैठक मुख्यत गौ माता की सेवा सरक्षण और सवर्धन के मुद्दे पर बात हुई और प्रस्ताव पारित हुए बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी निजस्वरुपानंदपुरी जी महाराज (दाती महाराज) ने की नवनियुक्त राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संत श्री प्रकाशदास जी महाराज जोधपुर संभाग के अध्यक्ष संत श्री रामविचारक दास जी महाराज और जोधपुर संभाग के महामंत्री श्री गजेन्द्र राव और पाली संभाग के अध्यक्ष श्री दिग्विजयसिंह राठौड़, महामंत्री श्री हेमराज गोयल व पाली जिलाध्यक्ष बाबूलाल आर्य, पाली जिलाउपाध्यक्ष बाबूसिंह वायद, पाली जिला महामंत्री श्री पूरण आर्य, पाली संभाग के मिडिया प्रभारी साहिल डांगी, सदस्य कालू मारू, राजेंद्र वैष्णव, रमेश भोलेचा, रमेश टोकरला , भेराराम अखावत, रमेश बावल, कानाराम डाकलिया, गोविन्द अखावत, मांगीलाल, मनीष, अशोक डाकलिया, दयाल आदि सदस्यों की मौजूदगी में प्रस्ताव लिए गये 1 गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिले 2 गौ माता के लिए अति आधुनिक अस्पताल बनाना 3 गौ माता के लिए चारे और पानी की उचित व्यवस्था करना 4 गोचर भूमि को गौ माता के लिए आरक्षित करवाना 5 गौशालाओ को अच्छी नस्ल के नंदी की व्यवस्था करना  6 गौ एम्बुलेंस की व्यवस्था करना 7 बेसहारा घूम रही गौ माता को उचित स्थान या गौशालाओं की स्थापना करना 8 समय समय पर गौ शालाओं में गौ उपचार हेतु शिविरों का आयोजन करना आदि के प्रस्ताव पारित किये गये इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहना कर स्वागत किया गया और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने के लिया आभार जताया और शुभकामानाएं दी