Blog

राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, गांव-ढाणियों में अलख जगा रहें है दाती महाराज

राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, गांव-ढाणियों में अलख जगा रहें है दाती महाराज

वरघोड़े में गूंजा जय श्रीराम का जयघोष, गांवों में बांटे अक्षत


अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव, ढाणी, गली मोहल्लों में अलख जगाने के लिए संत सेवा गौ रक्षा कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमहंस स्वरुपानंद दाती महाराज, संत किशनगिरी महाराज, ओमगिरी महाराज, महन्त लखन गिरी महाराज, बसंत गिरी महाराज, लाल महाराज आदि संत माहात्माओं के सान्निध्य में शनिवार को सुबह 11 बजे कस्बे के पतालेश्वर महादेव मंदिर से जैकारों के साथ वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा रतन चौराहा, सोमनाथ दरवाजा, मुख्य बस स्टेण्ड, रूपमुनि चौराहा, खारडा रोड बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधि स्थल होकर वीर सावलकर व्यायाम शाला पहुंच धर्मसभा में तब्दील हुआ।


दाती महाराज ने श्रीराम मंदिर की प्रतिष्ठा को के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ जय श्रीराम के जयकारों के साथ किया। कार्यक्रम में दाती महाराज ने सनातन धर्म को लेकर प्रवचन किया। गोशाला बनाने के लिए कमेटी का गठन किया। कमेटी का अध्यक्ष मोहनलाल मेवाडा को बनाया गया। इस मौके मोहनलाल मेवाड़ा, भूराराम चौधरी, धन्नाराम चौधरी, कुलदीपसिंह बग्गा फालना, महेन्द्र शर्मा फालना, अल्लाक खां पठान, भेरूसिंह राजपुरोहित, अशोक घावरी, जितेन्द्र मालवीय, लक्ष्मीनारायण, राजेश वैष्णव, किशोरकुमार वैष्णव, दिनेश महाराज, भोपालसिंह, सुमन लता चारण, विनोद टेलर ,कन्हैयालाल, खरताराम चौधरी आदि मौजूद रहे।