Blog

सनातन संस्कृति बचेगी - राष्ट्र बचेगा : दाती महाराज

सनातन संस्कृति बचेगी - राष्ट्र बचेगा  : दाती महाराज

अष्टोत्तर शत श्रीमद भागवत महापुराण महोत्सव में आखिरी दिन पहुंचे श्री शनिधाम पीठाधीश्वर दाती जी महाराज 


दाती महाराज ने दिया संदेश सृष्टि में माता पिता से बड़ा कोई भगवान नही 

पूर्वी दिल्ली : शनिधाम असोला के पीठाधीश्वर एवं राष्ट्रीय संत सेवा एवं गौरक्षा कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानन्दपुरी जी महाराज (दाती जी महाराज) ने पूर्वी दिल्ली के एजीसीआर एनक्लेव ( कड़कड़डूमा कोर्ट के सामने ) में महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज " के सानिध्य में चल रहे 8 दिवसीय " अष्टोत्तर शत परायण श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव " के आखिरी दिन भारी तादाद में उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं पर ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि सृष्टि में माता पिता से बड़ा कोई भगवान नही । ज्ञात रहे जो उनकी सेवा नही कर सकता उनकी फरियाद भगवान भी नही सुन सकता ।


दाती जी महाराज ने इस अवसर पर वर्तमान के बदलते काल खण्ड में सनातन संस्कृति के उड़ते उपहास पर कड़ा प्रहार करते हुए यह भी कहा कि यह राष्ट्र तभी बचेगा जब सनातन संस्कृति बचेगी ।उन्होंने प्री वेडिंग सूट का बहिष्कार करने व बच्चों को संस्कारित करने का भी आह्वान किया ।  इस मौके पर महंत श्री भोलागिरि जी महाराज, श्रीमहंत कन्हियागिरी महाराज, महंत सखी बाबा, महंत कमलगिरी जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानंद पुरी जी महाराज,  महंत श्री सतीशदास जी महाराज , महंत विजयगिरी जी, महंत परमानंद जी महाराज ( ब्रह्मपुर उड़ीसा ) , संत गिरीजानंद सरस्वती , मुख्य यजमान रजनीश गुप्ता , गणेश बड़डे, एजीसीआर आरडब्ल्यूए से विक्की आहूजा , सुशील गुप्ता , एस बी शर्मा व सिकंदर सहित कई अन्य संत भी मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर श्री राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज " के सानिध्य में महोत्सव के आखिरी दिन विशाल हवन यज्ञ का भी आयोजन हुआ जिसमें पूर्णाहुति दाती महाराज द्वारा दी गई । इस मौके पर सभी महात्यागी जी महाराज सहित सभी संतो द्वारा यज्ञ भगवान से  " श्री कृष्ण जन्म भूमि की शीघ्र अति शीघ्र मुक्ति " व धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं के कल्याण की कामना की गई ।